कपूरथला में दिनदहाड़े फार्च्यूनर गाड़ी लूटी, FIR दर्ज ....
- थाना कोतवाली की पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा, जांच जारी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में दिनदहाड़े दो अज्ञात लुटेरों ने फार्च्यूनर लूट ली। थाना कोतवाली में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल थाना कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले को संदिग्ध मान कर जांच शुरू कर दी है।
थाना कोतवाली के एसएचओ किरपाल सिंह ने बताया कि सतनाम सिंह निवासी शेखवां थाना ढिलवां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गुरुवार की शाम 4:30 बजे गऊशाला के नजदीक गांव राजपूतां में अमरीक सिंह निवासी गोइंदवाल को अपने बेटे जसकरनबीर सिंह के साथ फार्च्यूनर गाड़ी में सवार हैकर जमीन दिखाने गया था। जब वह जमीन दिखाकर वापस आने लगा तो देखा कि दो अज्ञात युवक उसके बेटे जसकरनबीर के साथ मारपीट कर रहे थे और बाद में उसकी फार्च्यूनर गाड़ी लेकर फरार हो गए।
SHO ने बताया कि पीड़ित घटना के बारे में भी सही ढंग से नहीं बता रहे हैं, जिसके चलते मामला संदिग्ध लग रहा है। उन्होंने दावा किया कि जल्द मामला सुलझा लिया जाएगा।
No comments