कपूरथला आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा भव्य संगीतमय नाटक कल होगा आयोजित .....
- "राम लल्ला की माता" का 05 अप्रेल 2025 को अयोजन
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
आर्ट ऑफ लिविंग कपूरथला चैप्टर द्वारा 5 अप्रैल 2025 को शाम 6:00 बजे से 8:30 तक विरसा विहार ऑडिटोरियम, कपूरथला में संगीतमय नाटक "राम लल्ला की माता" का आयोजन किया जा रहा है।
इस नाटक में बैंगलोर से आने वाले कलाकारों द्वारा माता कैकेयी के जीवन को एक नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें उनके निर्णयों की गहराई और भगवान श्रीराम के जीवन पर उनके प्रभाव को दिखाया जाएगा।
इस नाटक का उद्देश्य माता कैकेयी को केवल एक विलेन के रूप में देखने की धारणा को बदलना और उनकी त्याग एवं कर्तव्यनिष्ठा को समझाना है। गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी की प्रेरणा से प्रस्तुत यह नाटक पहले भी कई स्थानों पर मंचित किया जा चुका है और दर्शकों द्वारा अत्यधिक सराहा गया है।
इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए आर्ट ऑफ लिविंग कपूरथला चैप्टर के फैकल्टी रमन वधवा ने बताया कि यह नाटक संस्कृति, भक्ति और आध्यात्मिकता का अनूठा संगम है, जो दर्शकों को श्रीराम के आदर्शों को समझने और अपनाने की प्रेरणा देगा।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह नाटक केवल एक सांस्कृतिक प्रस्तुति नहीं, बल्कि भारतीय समाज की आध्यात्मिक जड़ों को सशक्त करने का एक प्रयास है। श्रीराम के चरित्र की गहराई और माता कैकेयी के निर्णयों की भूमिका को समझाने के लिए इसे संगीत, नृत्य और संवादों के माध्यम से जीवंत किया जाएगा।
कपूरथला में इस नाटक के आयोजन को लेकर आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्य और श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों के अनुसार, इस भव्य नाटक के माध्यम से लोगों को जीवन में कर्तव्य, प्रेम और त्याग के महत्व को समझने का अवसर मिलेगा।
No comments