ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking ---- कपूरथला की सिविल सर्जन डॉ भाटिया सस्पेंड ....

- सिविल सर्जन के अड़ियल रवैये की शिकायत मिलने के बाद विभाग ने की कार्रवाही  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला सिविल सर्जन डा. रिचा भाटिया को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान उनका मुख्यालय चंडीगढ़ रहेगा। सिविल सर्जन के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर प्रिंसिपल सेक्रेटरी कुमार राहुल ने शुक्रवार को कार्रवाई कर दी। सिविल सर्जन पर कार्रवाई उनके अड़ियल रवैये के चलते की गई है।  

 पंजाब सरकार के डायरेक्टर सेहत  व परिवार भलाई विभाग के पत्रांक नंबर डीएचएस/ई30एसएम-19-2025/ईएसटीबी 3-डीएचएस दिनांक 27 मार्च 2025 के तहत सिविल सर्जन डा. रिचा भाटिया की ओर से अपनाए जा रहे अड़ियल रवैये के चलते तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है। सेहत व परिवार भलाई विभाग खे प्रिंसिपल सेक्रेटरी कुमार राहुल के आदेश पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।  

वहीं सिविल सर्जन के निलंबन के दौरान मुख्यालय डायरेक्टर  सेहत व परिवार भलाई पंजाब चंडीगढ़ निर्धारित किया गया है। इस निलंबन अवधि दौरान सिविल सर्जन को गुजारा भत्ता नियमानुसार मिलेगा। इस पत्र में बाकायदा दर्ज है कि यह आदेश सामर्थ्य अधिकारी की मंजूरी के बाद जारी किए गए हैं।  

वहीं,शुक्रवार की सुबह सिविल अस्पताल कपूरथला स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर स्वास्थ्य कर्मियों ने सिविल सर्जन के अड़ियल व्यवहार को लेकर प्रदर्शन किया और बाद में डीसी कपूरथला अमित कुमार पांचाल को मांगपत्र सौंपा।  

No comments