कपूरथला केंद्रीय जेल में तलाशी अभियान --- 8 मोबाइल फोन बरामद ....
- 2 कैदी, 3 हवालाती व एक अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला केंद्रीय जेल में जेल प्रबंधन ने अलग-अलग बैरकों में तलाशी अभियान चलाते हुए 8 मोबाइल फोन बरामद किए है। बरामद किए मोबाइल फोन में से 2 मोबाइल फोन लावारिस हालत में मिले है। जेल प्रबंधन ने सभी मोबाइल फोन कब्जे में लेकर इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 2 कैदी, 3 हवालाती व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट सतपाल सिंह ने बताया कि जेल में चलाए गए तलाशी अभियान दौरान जेल प्रबंधन ने कैदी संदीप सिंह उर्फ सीपा निवासी गांव जगतजीत सिंह नगर हमीरा के समीप से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। जेल प्रबंधन ने तीनों मोबाइल फोन कब्जे में लेकर इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कैदी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इसी तरह जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट सुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि वह सीआरपीएफ व जेल गार्द के साथ जेल में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान कैदी नवदीप सिंह उर्फ नव निवासी ब्रह्मपुरा अकालपुरा फिल्लौर जालंधर, हवालाती मनिंदर सिंह निवासी गांव बटपुरा लंबा जालंधर व हवालाती विशाल उर्फ शालू निवासी गांव रोड़ावाल अमृतसर के कब्जे से दो मोबाइल फोन सिम समेत बैटरी बरामद हुए। जेल प्रबंधन ने दोनों मोबाइल फोन कब्जे में लेकर इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 2 हवालातियों व एक कैदी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
वहीं जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट सुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि वह सीआरपीएफ टीम के साथ जेल में बंद कैदियों व हवालातियों की बैरकों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान जेल प्रबंधन को 2 मोबाइल फोन लावारिस हालत में मिले। जेल प्रबंधन ने दोनों मोबाइल फोन कब्जे में लेकर इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इसके अलावा जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट सुरिंदरपाल सिंह ने तलाशी अभियान दौरान हवालाती लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी गांव बूह के कब्जे से एक मोबाइल फोन, सिम समेत बैटरी बरामद हुआ। जेल प्रबंधन ने मोबाइल फोन कब्जे में लेकर इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हवालाती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

















No comments