ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में कल 'वॉकथॉन' --- नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूकता बढ़ाएगी .....

- सुबह 6 बजे श्री गुरु नानक स्टेडियम से होगी आरम्भ  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब सरकार द्वारा नशे के खात्मे के लिए चलाए जा रहे 'युद्ध नशे विरुद्ध' अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा 25 अप्रैल को सुबह 6 बजे गुरु नानक स्टेडियम कपूरथला से 'वॉकथॉन' निकाला जाएगा। जिसका उद्देश्य शहर निवासियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना है। 

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए DC अमित कुमार पांचाल ने बताया कि पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ जंग मुहिम के तहत जिला प्रशासन व जिला पुलिस के संयुक्त प्रयासों से यह जागरूकता वॉकथॉन गुरु नानक स्टेडियम से शुरू होकर सैनिक स्कूल, शहीद भगत सिंह चौक, सत नारायण मंदिर, बस स्टैंड से होते हुए वापस गुरु नानक स्टेडियम में समाप्त होगी।

DC ने यह भी बताया कि वॉकथॉन में एक हजार से अधिक विद्यार्थियों और NCC कैडेट भाग लेंगे। कैडेट मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने की शपथ लेंगे तथा जनता को इसके दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित भी करेंगे। उन्होंने कहा कि वॉकथॉन के दौरान सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य और सफाई के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।

उन्होंने लोगों से इस नशा विरोधी अभियान में अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया तथा उनसे नशे की रोकथाम के लिए प्रशासन के प्रयासों में अपना बहुमूल्य सहयोग देने को कहा है।  

No comments