कपूरथला माडर्न जेल में हवालातियों की सुरक्षा गार्ड्स से झड़प, 7 पर FIR दर्ज ...
- अपनी बैरक के सुरक्षा गार्ड को धक्का देकर दूसरी बैरक में घुसने का प्रयास, सुरक्षा कर्मियों ने रोका तो की गाली गलौच और मारपीट
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला माडर्न जेल में कैदी और कुछ हवालातियों द्वारा अपनी बैरक से जबरन निकलकर दूसरी बैरक में घुसने के प्रयास दौरान सुरक्षा गार्ड्स से झड़प होने की खबर है। इस घटना को लेकर सहायक सुपरीटेंडेंट की शिकायत पर थाना कोतवाली में 7 आरोपिओ के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि इस मामले में किसी भी हवालाती या सुरक्षा गार्ड ने मेडिकल नहीं करवाया है। इसकी पुष्टि थाना कोतवाली के SHO कृपाल सिंह ने भी की है।
थाना कोतवाली के SHO कृपाल सिंह से मिली जानकारी अनुसार माडर्न जेल की सहायक सुपरीटेंडेंट धीरज कुमार ने दी शिकायत में बताया कि बीते दिवस बैरक के कैदी रणवीर सिंह उर्फ राजा वासी फगवाड़ा, हवालाती ऐश्वर्या उर्फ़ बिट्टू दिल्ली वासी बिलावड, जिला कठुआ, हिमाचल प्रदेश, हवालाती परनीत सिंह पुत्र हीरा सिंह वासी तरनतारण, हवालाती नरेश कुमार पुत्र विनोद कुमार वासी रामा मंडी जालंधर, हवालाती चंदन शर्मा पुत्र रविंद्र कुमार वासी दशमेश नगर कोट खालसा अमृतसर, हवालाती विशाल सिंह उर्फ राजा पुत्र निशान सिंह वासी तरनतारण तथा हवालाती आकाश शर्मा पुत्र रविंद्र कुमार वासी कोट खालसा अमृतसर ने अपनी बैरक से सुरक्षा गार्ड को धक्का देकर दूसरी बैठक में घुसने का प्रयास किया। सुरक्षा कर्मियों ने जब रोका तो उनके साथ मारपीट की और गालीगलोच भी किया।
SHO कृपाल सिंह ने यह भी बताया कि सहायक सुपरीटेंडेंट धीरज कुमार की शिकायत पर एक कैदी तथा 6 हवालातिओ पर FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

















No comments