कपूरथला में दातर दिखाकर डिलीवरी ब्वाय से लूट, आरोपी काबू ....
- थाना सदर में बिना नंबरी बाइक सवार दो लुटेरों के खिलाफ FIR दर्ज
- दोनों आरोपियों से लूटा मोबाइल व 2500 नकदी के अलावा बिना नंबरी बाइक व दातर बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में एक अप्रैल की शाम को गांव संधू चट्ठा से केसरपुर डिलीवरी देने जा रहे डिलीवरी ब्वाय को बिना नंबरी बाइम सवार दो युवकों ने दातर दिखाकर लूट लिया। बाइकर्स उसका मोबाइल व 19 हजार रुपये की नकदी लूट लग गए। थाना सदर में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सदर की पुलिस को दी शिकायत में चरणजीत सिंह निवासी गांव अडनावाली ने बताया कि वह मीशो कंपनी में डिलीवरी का काम करता है। एक अप्रैल को शाम करीब पांच बजे वह गांव संधूचढ्ठा से गांव केसरपुर जा रहा था कि केसरपुर से पहले ही एक बिना नंबरी बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे दातर का डर दिखाकर रोक लिया। इस पर उसने डरते हुए बाइक साइड पर लगाकर रोक लिया। बाइक के पीछे बैठे युवक ने दातर दिखाकर उसका वीवो कंपनी का मोबाइल और 18, 693 रुपये लूटकर ले गए। इस पर थाना सदर की पुलिस ने केस दर्ज करके जांच का दौर शुरू कर दिया। \
चौकी काला संघिया इंचार्ज एएसआई अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को टेक्निकल व गुप्त सूचना मिली कि डिलीवरी ब्वाय को जसविंदर सिंह उर्फ गोरू निवासी इदा थाना नकोदर और हरनेक सिंह उर्फ नेका निवासी रहीमपुर थाना नकोदर ने लूटा है। इस पर पुलिस ने तुरंत छापेमारी करके दोनों को गिरफ्तार करके इनसे लूटा हुआ वीवो कंपनी का मोबाइल और 2500 रुपये की नकदी व वारदात में प्रयुक्त दातर व बिना नंबरी मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है।
No comments