कपूरथला मॉडर्न जेल में पेशी भुगत कर लौटे हवालाती से मिला नशीला पदार्थ ....
- थाना कोतवाली में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला मॉडर्न जेल से जालंधर अदालत में पेशी भुगत कर जेल लौटे हवालाती की जामा तलाशी दौरान 110 ग्राम नशीला पदार्थ मिला है। जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना कोतवाली में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार माडर्न जेल कपूरथला के सहायक सुपरिंटेंडेंट विक्रम सिंह ने थाना कोतवाली की पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक अप्रैल को हवालाती अनिल कुमार निवासी काला संघिया रोड जालंधर अदालत से पैशी भुगतने के बाद जब माडर्न जेल लौटा तो ड्योढ़ी में उसकी जामा तलाशी ली गई तो उसके पास से 110 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ।
एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
No comments