कपूरथला में स्कूटर पशु से टकराया --- महिला की मौत ....
- दम्पति धार्मिक स्थान पर माथा टेकने जा रहे थे, रास्ते में हुआ हादसा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव धालीवाल बेट के नजदीक आज हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत होने की खबर है। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना ढिलवां पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिता है। इसकी पुष्टि SHO मंजीत सिंह ने करते हुए बताया कि एएसआई मुरता सिंह ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
थाना SHO मनजीत सिंह ने बताया कि गांव ऊंचा बेट वासी सुखविंदर सिंह अपनी पत्नी सुखजीत कौर 54 के साथ स्कूटर पर धार्मिक स्थान पर माथा टेकने जा रहे थे। तभी गांव धालीवाल बेट के पास बेआसरा पशु से टक्कर लगने से उसकी पत्नी सड़क पर गिर गई और गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना ढिलवा प्रमुख मनजीत सिंह, एएसआई मुरता सिंह पुलिस पार्टी सहित पहुंचे और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दोनों मंसूरवाल के शवगृह में भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही थी।
No comments