कपूरथला के संत निरंकारी भवन में ब्लड डोनेशन कैंप, पढ़े कब ....?
- मानव एकता दिवस को समर्पित हर साल होता है आयोजन
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
आध्यात्मिकता ही मानव एकता को मजबूती दे सकती है तथा मानव को मानव के निकट लाकर आपसी प्रेम और सौहार्द का वातावरण बना सकी है। इसी मन्तव्य से सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के आशीर्वाद से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘मानव एकता दिवस’ का आयोजन 24 अप्रैल 2025 को जहाँ एक ओर ग्राउंड नं. 8, निरंकारी चौक, बुराड़ी में किया जाएगा। वहीं संत निरंकारी भवन गोल्डन एवेन्यू कपूरथला में संत निरंकारी मंडल जोन कपूरथला के जोनवल इंचार्ज गुलशन लाल आहूजा की देखरेख में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
संत निरंकारी मंडल जोन कपूरथला के जोनल इंचार्ज गुलशन लाल आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि सतगुरु की असीम कृपा से इस वर्ष भी सम्पूर्ण विश्व के लगभग 500 से अधिक स्थानों पर संत निरंकारी मिशन की समाज कल्याण शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर की अविरल श्रृंखलाओं का व्यापक स्तर पर आयोजन किया जायेगा जिसमें लगभग 50,000 से अधिक रक्तदाता मानवता की भलाई हेतु रक्तदान कर निःस्वार्थ सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि कपूरथला में आयोजित कैंप में जिला हेल्थ आफिसर डा. राजीव पराशर विशेष तौर पर पहुंचेंगे। यह कैंप सुबह 9:30 बजे से दोफहर 3 बजे तख चलेगा। इसके अलावा जोन कपूरथला के अंतर्गत फगवाड़ा, जालंधर, परागपुर, लुधियाना और मलोट में भी रक्तदान शिविर लगेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ इन कैंपों में रक्तदानियों का रक्त एकत्रित करेंगे। उन्होंने बताया कि युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा सन् 1986 से आरम्भ हुई परोपकार की यह मुहिम, महाअभियान के रूप में आज अपने चरमोत्कर्ष पर है। पिछले लगभग 4 दशकों में आयोजित 8644 शिविरों में 14,05,177 युनिट रक्त मानवमात्र की भलाई हेतु दिया जा चुका है और यह सेवाएं निरंतर जारी है।
No comments