ब्रेकिंग न्यूज़

जरूरी खबर --- पंजाब बंद के दौरान कल कपूरथला रहेगा बंद, ?? पढ़े ...

- पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पंजाब बंद का संदेश सोशल मीडिया पर वायरल 

- कपूरथला में किसी भी संगठन ने बंद का नहीं किया समर्थन  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से पूरा देश रोष में है। हालाँकि इस मामले को लेकर सरकार एक्शन मोड में है। वही इस हमले के रोष में पंजाब बंद का संदेश सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। और इसी क्रम में कल 30 अप्रैल को पंजाब बंद के दौरान कपूरथला के लोग असंजस की स्थिति में है। 

खबरनामा इंडिया ने इस विषय में पड़ताल की और CID और पुलिस अधिकारिओ से हुई वार्ता में सामने आय है कि कल कपूरथला में बंद नहीं रहेगा। सभी काम निर्विघ्न जारी रहेंगे। 

सोशल मीडिया पर पंजाब बंद को लेकर वायरल हो रहे मैसेज बारे CID टीम और DSP सब डिवीज़न दीप करण सिंह ने बताया कि कपूरथला में इस बारे किसी संगठन ने जुम्मेवारी नहीं ली है। इसलिए कपूरथला में पंजाब बंद का कोई असर नहीं रहेगा। 

No comments