ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक ज्वेलर ने की आत्महत्या .....

- बेटे का नाम किसी केस में आने से था परेशान, खाया जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान हुई मौत  

- सिटी थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच की शुरू  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के मोहल्ला शेरगढ़ वासी एक ज्वेलर दवारा मंगलवार देर शाम कोई जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। उक्त व्यक्ति दवारा जहरीला पदार्थ निगलने के बाद उसे जालंधर के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर शवग्रह में रखवा दिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि डीएसपी सबडिवीजन दीपकरण सिंह ने भी की है। 

वहीँ बताया जा रहा है कि शहर में कुछ दिन पहले हुए एक झगडे के मामले में उक्त ज्वेलर के बेटे का नाम आने से वह परेशान था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।  

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दीपक कुमार (43 वर्ष) पुत्र मनोहर लाल वासी मोहल्ला शेरगढ़ जो कि बानिया बाजार में गोल्ड ज्वेलर्स का काम करता है, ने मंगलवार देर शाम अपने घर में कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसके बाद तबियत बिगड़ने पर परिजनो ने जालंधर के निजी अस्पातल में भर्ती करवाया गया। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक दीपक कुमार के भाई पंकज वर्मा ने बताया कि शहर में कुछ दिन पहले एक नवयुवक पर हुए हमले के मामले में शामिल होने हेतु उसके भतीजे का नाम लिया जा रहा था। इसी मामले को लेकर उसका भाई दीपक परेशान रहने लगा था। 

ज्वेलर की आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने मृतक दीपक कुमार के शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। SHO सिटी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि प्राथमिक जाँच में किसी घरेलू परेशानी के चलते दीपक दवारा आत्महत्या करने की बात सामने आई है। और फ़िलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। 

No comments