कपूरथला माडर्न जेल में सर्च आपरेशन --- 14 कैदी-हवालातियों से मिले 12 मोबाइल .....
- थाना कोतवाली में 3 अलग-अलग FIR दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला माडर्न जेल में सर्च आपरेशन के दौरान विभिन्न बैरकों में बंद एक कैदी व 13 हवालातियों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जेल प्रबंधन ने सभी मोबाइल फोन कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट सतपाल सिंह ने बताया कि तलाशी अभियान दौरान हवालाती गोपाल कुमार निवासी फगवाड़ा, हवालाती गुरविंदर सिंह उर्फ सुच्चा निवासी फगवाड़ा, हवालाती आकाश गुप्ता निवासी लुधियाना, हवालाती तजिंदर सिंह उर्फ तरन निवासी मोहल्ला चाइआम बस्ती सेख जालंधर व हवालाती दिव्याम निवासी आबादपुरा कोलू वाली गली जालंधर के कब्जे से 5 मोबाइल फोन बरामद हुए। जेल प्रबंधन ने सभी मोबाइल फोन कब्जे में लेकर इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सभी 5 हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इसी तरह हवालाती अनमोल सिंह वासी मोहल्ला सरक पत्ती तिबड़ गुरदासपुर, दीपक कुमार उर्फ दीपा वासी वजीदे वाला फगवाड़ा, रणजीत सिंह उर्फ राणा वासी दुबली तरनतारन, सुबेग सिंह उर्फ बंटी निवासी वार्ड नं.2 पतवर खान शेखूपुर अमृतसर, राहुल वासी दुबली तरनतारन, बंसी लाल वासी आरके पुरम साखू रोड रमन लाल सोरा वाला मोदी चौराहा उत्तरप्रदेश, गुरप्रसाद सिंह उर्फ गोरा वासी लखणा तरनतारन व राहुल कुमार उर्फ लक्की निवासी वार्ड नं.3 नजदीक चठियारा की कोठी गांव हेरु जालंधर के कब्जे से 6 मोबाइल फोन बरामद हुए है।
वहीं, कैदी दिलप्रीत सिंह निवासी गुरदासपुर के कब्जे से एक मोबाइल फोन, सिम समेत बैटरी बरामद हुआ। जेल प्रबंधन ने मोबाइल फोन कब्जे में लेकर इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कैदी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
No comments