कपूरथला पुलिस ने हेरोइन व ड्रग मनी सहित तस्कर किया काबू ...
- 8 ग्राम हेरोइन व 1 लाख 20 हजार ड्रग मनी बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को हेरोइन व ड्रग मनी समेत काबू किया है। जिसके कब्जे से 8 ग्राम हेरोइन व 1 लाख 20 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई है। पुलिस ने काबू किये आरोपी के खिलाफ थाना सुभानपुर में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI लखवीर सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए उसका पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है।
एसएचओ सुभानपुर अमनदीप कुमार ने बताया कि एएसआई लखवीर सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को संदेह के आधार पर काबू किया। पूछताछ में उसने अपना नाम काला सिंह वासी गांव बूट बताया। तलाशी दौरान उसके कब्जे से 8 ग्राम हेरोइन व 1 लाख 20 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है। \

















No comments