जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला एक पर्यटक को गोली मारी .....
- सेना की वर्दी में आए थे 2 आतंकी, अमित शाह जल्द पहुंचेंगे मोके पर
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। जम्मू कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज दोपहर आतंकियों दवारा कुछ पर्यटकों पर फायरिंग करने की खबर है। इस हमले में एक टूरिस्ट की मौत भी हो गई है। वहीँ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2 आतंकी सेना की वर्दी में आए थे और उन्होंने पहले टूरिस्ट से नाम पूछा, इसके बाद उसके सिर में गोली मार दी और फायरिंग करते हुए मोके से फरार हो गए।
अधिकारियों के अनुसार घटना बैसरन घाटी में हुई, इसमें 8 लोग घायल हैं। इनमें कुछ स्थानीय भी हैं। हालांकि न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार घायलों की संख्या 12 तक है। वहीँ सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। हेलिकॉप्टर के जरिए इलाके पर नजर रखी जा रही है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
दूसरी तरफ घटना को लेकर PM नरिंदर मोदी ने साऊदी अरब से गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है। और उन्होंने शाह से उचित कदम उठाने और मौका पर जाने को कहा है। पीएम से बातचीत के बाद शाह ने दिल्ली में इमरजेंसी बैठक बुलाई है।

















No comments