ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला मॉडर्न जेल के एक हवालाती की उपचार के दौरान मौत ....

- थाना कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जाँच की शुरू  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला मॉडर्न जेल के एक हवालाती की सिविल अस्पताल कपूरथला में उपचार के दौरान मौत होने की खबर है। इसकी सुचना के बाद थाना कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव ग्रह में रखवा कर जाँच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि SHO कोतवाली किरपाल सिंह ने भी की है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉ. जशन ने बताया कि बीती देर रात जेल के एक हवालाती वरिंदर सिंह की तबीयत खराब होने के चलते उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला लाया गया था। उनकी हालत बहुत गंभीर थी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।  

जिसका शव सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। इस संबंध में कोतवाली पुलिस थाने को सूचित कर दिया गया है तथा पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

No comments