ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में पति को पिटता देख महिला हुई बेहोश, मौत ....

- मेडिकल स्टोर पर पति के साथ आई थी दवा लेने 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में श्री गोइंदवाल साहिब रोड पर स्थित एक मेडिकल स्टोर से पति के साथ दवाई खरीदने आई महिला उस समय बेहोश होकर गिर पड़ी, जब मेडिकल स्टोर पर दवाई खरीदते समय गांव डोगरांवाल वासी एक पिता और उसके पुत्र ने उसके पति के साथ मारपीट करने लगे। महिला के बेहोश होने के बाद उसे तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत करार दे दिया।  

मृतका की पहचान 27 वर्षीय गुरप्रीत पत्नी संतोख सिंह निवासी गांव डोगरांवाल मूल निवासी गांव मोराघाट प्रास खगड़िया बिहार के रूप में हुई है।  

मृतका के पति ने बताया कि वह 20 साल पहले रोजी रोटी की तलाश में गांव खालू आया था। उसकी शादी डोगरांवाल निवासी महिला गुरप्रीत के साथ हुई। शादी के बाद वह डोगरांवाल रहने लग गया। कुछ साल पहले उसने अपना काम करने की सोची, ससुर रामू माहतो ने कहा कि वह उसे छोटा हाथी लेकर दे देगा। जब कुछ रुपयों की जरुरत पड़ी तो बैंक से लोन करवाना पड़ा, परंतु जरूरी दस्तावेज न होने कारण लोन पास नहीं हुआ। इस दौरान उन्होंने गांव डोगरांवाल के किसान से बात की तो वह लोन दिलवाने के लिए राजी हो गया। वह लोन की बनती 18 किश्तें बैंक को दे चुके हैं, परंतु उक्त किसान न तो उन्हें कोई रसीद दे रहा है और न ही छोटा हाथी के दस्तावेज। उलटा उनसे और रुपयों की मांग कर रहा है।  

जिस कारण उसके ससुर का किसान के साथ विवाद चल रहा है। देर शाम वह बीमार पत्नी के लिए मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदने आए तो किसान पिता-पुत्र वहां आ पहुंचे और उसे घसीट कर बाहर ले आए। फिर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होती देख उसकी पत्नी घबरा कर बेहोश होकर गिर पड़ी। इस दौरान पिता-पुत्र उसे छोड़ कर फरार हो गए। जब वह पत्नी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर आया तो ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत करार दे दिया। 

थाना सिटी एसएचओ बिक्रमजीत सिंह ने कहा कि महिला की मौत का समाचार मिलते ही पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले लिया है। मृतका के पति व परिजनों के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं। आज शव का पोस्टमार्टम करवाया कर वारिसों के हवाले कर दिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा होगा, उपरांत ही कोई कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।  

No comments