कपूरथला के एक गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी और उनकी मां के साथ मारपीट ....
- गुरु के घर पर गाड़ी पार्क करने से रोकने पर हुआ विवाद, एक महिला सहित 4 पर FIR दर्ज
- ग्रंथी सिंह का आरोप --- हमलावरों का संबंध नशा तस्करी से
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला

कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी के गांव सेचां में एक गुरु घर के ग्रंथी सिंह पर हमला और उसकी पिटाई करने की खबर हैं। ग्रंथी सिंह का आरोप है कि हमलावर कथित नशा तस्करी में संलिप्त हैं और उन पर तब हमला किया गया जब उन्होंने गुरु घर में अपना गाड़ी पार्क करने से रोका था। वहीँ थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने पीड़ित के बयान पर एक महिला सहित 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन ग्रंथी जीत सिंह पुत्र हरनेक सिंह वासी सेचां ने बताया कि वह पिछले 13 वर्षों से गांव सेचां स्थित गुरुद्वारा श्री अंगीठा साहिब में ग्रंथी के तौर पर सेवा कर रहा है। कल दोपहर लगभग 12 बजे गांव के ही चार-पांच लोग जो नशे के कारोबार में लिप्त है, वह हर दिन अपनी कार गुरुद्वारा साहिब के अंदर पार्क करते और चले जाते। जब मैंने उनसे कहा कि वे अपनी गाड़ी यहां पार्क न करें तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की।
उन्होंने बताया कि इसके बाद जब मेरी मां प्रीतम कौर पत्नी हरनेक सिंह उम्र 75 वर्ष मुझे बचाने आई तो उन्होंने मेरी मां के साथ भी मारपीट की, जिसमें उनका हाथ टूट गया।
ग्रंथी सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में ये लोग खुलेआम नशे का कारोबार करते हैं और गुंडागर्दी का नंगा नाच भी करते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए तथा हमें न्याय दिलाया जाए।
उधर थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने एक महिला समेत कुल चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments