ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला निगम कमिश्नर ने 9 दुकानदारों को भेजा नोटिस , पढ़े लिस्ट .... ??

- बकाया प्रापर्टी टैक्स जुर्माना व ब्याज सहित 3 दिन में जमा करवाने का अल्टीमेटम 

- तय समय में टैक्स जमा न करवाने पर दुकानें सील करने के आदेश   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला नगर निगम ने प्रापर्टी टैक्स जमा न करवाने वालों के ​खिलाफ सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। इस क्रम में नगर निगम कमिश्नर अनुपम कलेर ने रेडक्रास मार्केट और सदर बाजार के 9 दुकानदारों को नोटिस भेजा है। जिसमे 3 दिन के अंदर बकाया प्रापर्टी टैक्स, जुर्माना व ब्याज सहित जमा करवाने का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही तय समय में रकम जमा न करवाने पर दुकानें सील करने के आदेश भी हैं।

जानकारी अनुसार नगर निगम कमिश्नर अनुपम कलेर की ओर से रेडक्रास मार्केट के 6 और सदर बाजार कपूरथला के 3 दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। 

इस पत्र में निगम कमिश्नर ने हवाला दिया है कि यह नोटिस पंजाब नगर​ निगम एक्ट 1976 की धारा 138 (सी) अधीन प्रापर्टी टैक्स जमा न करवाने पर दुकानें सील करने के आदेश दिए गए हैं।  

नगर निगम द्वारा जारी नोटिस में लवलीन सिल्क स्टोर, नागपाल गिफ्ट सेंटर, विपिन कुमार गुप्ता टॉयज, लूथरा बेकरी, बिहारी लाल किराना स्टोर, शर्मा टेलीकॉम, जसपाल सिंह, राकेश दी हट्टी तथा राजेंद्र सिंह गारमेंट स्टोर के नाम शामिल है। 

No comments