ब्यास दरिया में डूबे युवकों के परिवारों को आर्थिक मदद के लिए कपूरथला प्रशासन सक्रीय ....
- तीनो युवको के परिवारों को मदद के लिए CM रिलीफ फंड के लिए केस भेजे -- DC
- 4 में से तीन के शव मिले एक युवक के शव की तलाश अभी भी जारी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव पीरेवाल वासी चार नवयुवकों के बैसाखी पर्व पर ब्यास दरिया में नहाते समय डूबने के बाद मिले तीन युवको के शव मामले में पीड़ित परिवारो की आर्थिक मदद के लिए CM रिलीफ फंड के लिए केस भेज दिए है। इसकी जानकारी देते हुए DC अमित कुमार पांचाल ने बताया कि इस दुःख की घडी में प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ हैं।
बता दे कि बैसाखी के दिन नहाने गए चार युवको के डूबने वालो में जसपाल सिंह पुत्र कलमजीत सिंह, अर्शदीप सिंह पुत्र मनप्रीत सिंह, विशाल पुत्र मनप्रीत सिंह तथा गुरप्रीत सिंह पुत्र महिंदरपाल सभी निवासी गांव पीरेवाल थे। जबकि गोताखोरों ने पहले दिन दो युवकों (अर्शदीप सिंह पुत्र मनप्रीत सिंह तथा जसपाल सिंह पुत्र करमजीत सिंह ) के शव मिले थे। और फिर पांचवे दिन विशाल दीप का शव भी गांववासियों को मिल गया था। हालाँकि चौथे युवक गुरप्रीत सिंह की तलाश के लिए गांववासी अभी भी प्रयास कर रहे है।
वही डीसी कपूरथला अमित कुमार पांचाल ने बताया कि यह घटना बहुत दुखदाई है। प्रशासन इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्होंने यह भी बताया कि दरिया से मिले तीन युवकों के शव के बाद जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम सुलतानपुर लोधी ने पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की है। वही तीनों परिवारों को आर्थिक मदद के लिए कैस तैयार कर CM रिलीफ फंड के लिए भेज दिए गए है।

















No comments