ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में विजिलेंस की बड़ी कार्यवाही --- ATP और आर्किटेक्ट रिश्वत के आरोप में काबू ....

 - नक्शा मंजूरी दिलाने के लिए 1,50,000 मांगे, सौदा 50,000 रुपये में हुआ तय  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो  ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के दौरानआज सोमवार को नगर निगम फगवाड़ा के सहायक टाउन प्लानर (ATP ) राज कुमार और फगवाड़ा के ही एक निजी आर्किटेक्ट राजेश कुमार को 50,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।  

जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कपूरथला जिले के फगवाड़ा वासी एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर उक्त आरोपिओ को गिरफ्तार किया गया है।  

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया है कि उक्त आर्किटेक्ट ने टाउन प्लानर से उसके घर के लिए नक्शा योजना की मंजूरी दिलाने के लिए 1,50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, लेकिन सौदा 50,000 रुपये में तय हुआ।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद जालंधर रेंज से आई विजिलेंस ब्यूरो टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान आर्किटेक्ट और ATP को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।  

इस सम्बन्ध में विजीलैंस ब्यूरो के जालंधर रेंज थाने में दोनों आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा तथा उक्त मामले की आगे की जांच जारी है।  

No comments