ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटरी में धमाका, लगी आग, लाखों का नुकसान ...

- दो ट्रैक्टर, आल्टो कार और दो स्कुटरियाँ क्षतिग्रत, ब्लास्ट की घटना CCTV में कैद  

खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब    

कपूरथला के गांव डडविंडी में एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटरी को आग लगने की खबर है। जिसमे गैराज में उक्त स्कूटरी के नजदीक खड़े कई वाहन जल कर क्षतिग्रस्त हो गए और इस घटना मे लाखों का नुकसान भी हुआ है।  

पीड़ित जसविंदर सिंह संधा पुत्र स्वर्ण सिंह वासी गांव डडविंडी ने बताया कि वीरवार सुबह लगभग 3 बजे सारा उसका परिवार धमाके की आवाज सुनकर नींद से जाग गया। आवाज की गूंज के बाद वह तुरंत गैराज में गए तो देखा कि वहां खड़ी बेंजिंग इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की बैटरी धमाके के कारण पूरी तरह जल चुकी थी। और उसके पास ही गेराज में खड़ी ऑल्टो कार नंबर (UP-32 -EW 3446) और टीवीएस स्कूटी जुपिटर नंबर (PB-09-AK-7615) भी पूरी तरह जलकर राख हो गई।  

उन्होंने बताया कि पहले हमने CCTV फुटेज की जांच की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी ने शरारत से आग तो नहीं लगाई है, लेकिन कैमरों को देखने पर पता चला कि यह सारा नुकसान इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में विस्फोट के कारण हुआ था।  

जसविंदर सिंह ने यह भी बताया कि हम सभी ने जल्दी से गैराज में जले हुए दो ट्रैक्टर, आल्टो कार और दो स्कूटियों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों स्कूटियां पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थीं और आल्टो कार को भी काफी नुकसान हुआ था। जसविंदर सिंह ने बताया कि 70 हजार रुपये कीमत की बेनलिंग इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, 1.25 लाख रुपये कीमत की एक अन्य टीवीएस स्कूटी तथा करीब 50-70 हजार रुपये कीमत की ऑल्टो कार क्षतिग्रस्त हो गई है। 

No comments