कपूरथला पुलिस ने 3 नशा तस्कर किये काबू, 1.5 किलो हेरोइन बरामद ....
- हाईटेक नाके पर किया काबू, थाना ढिलवां में FIR दर्ज, अदालत ने दो दिन के रिमांड पर भेजा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला पुलिस ने ढिलवां हाईटेक नाके पर तीन आल्टो कार सवार तस्करों को काबू किया है। इसका दावा करते हुए SP (D) प्रभजोत सिंह ने करते हुए बताया कि तस्करो से 1.5 किलो हेरोइन भी बरामद की गई है। वहीँ थाना ढिलवां में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच तेज कर दी है। उन्होंने यह भी बताया कि काबू किये आरोपिओ में से एक आरोपी पर पहले भी दो केस दर्ज हैं।
एसपी-डी प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया कि DSP भुलत्थ करनैल सिंह की निगरानी में थाना ढिलवां के एसएचओ मनजीत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ हाईटेक नाका ढिलवां में नाकाबंदी के दौरान एक आल्टो कार सवारों को गुप्त सूचना के आधार पर रोककर तलाशी ली तो कार में सवार दीप सिंह उर्फ दीप निवासी दानिशमंदा जालंधर, बलजिंदर सिंह उर्फ रिंकू निवासी बस्ती दानिशमंदा जालंधर और सुखविंदर सिंह निवासी गणेश नगर जालंधर के पास से 1.5 किलो हेरोइन बरामद हुई।
उन्होंने यह भी बताया कि काबू किए गए तस्कर अमृतसर से हेरोइन लेकर आ रहे थे और जालंधर में सप्लाई करनी थी।
काबू किये तीनो नशा तस्करो के खिलाफ थाना ढिलवां में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की कार भी जब्त कर ली है। एसपी-डी ने बताया कि बलजिंदर सिंह के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के दो केस जालंधर में दर्ज हैं।
No comments