ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में आसमानी बिजली गिरने से तूड़ी के ढेरो को लगी आग, लाखो का नुकसान ...

- सुबह तीन बजे तक चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन  

- गांव रायपुर अराईयां मंड की घटना, गेहूं का हुआ बचाव  

 खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब    

कपूरथला के क़स्बा नडाला के गांव रायपुर अराईयां मंड में बुधवार रात तेज आंधी और बारिश के बाद आसमानी बिजली गिरने से तूड़ी के 5 ढेरों को आग लगने की खबर है। जिसमे किसानो का लाखो रूपये का नुकसान हो गया है। आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने 3 गाड़िओ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आग पर काबू पाया है। 

पीड़ित किसान खुशदीप सिंह खैहरा के अनुसार रात करीब साढ़े नौ बजे उन्हें मंड में रहने वाले पड़ोसी डेरेदारों का फोन आया कि उनके डेरे में आग लग गई है। इस दौरान वह अपनी बाइक लेकर डेरे पर आ गया। उसने देखा कि तूड़ी के पांचों ढेर आग की चपेट में आ चुके थे और तेज हवाएं से आग की लपटे और भड़क रही थीं। मोके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। 

खैहरा ने बताया कि आग से गेहूं को नुकसान न पहुंचे, इसलिए ट्रैक्टरों की मदद से खड़ी गेहूं की फसल को जोत दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि पड़ोसियों की मदद से समय पर गेहूं की फसल की जुताई नहीं की जाती तो नुकसान का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता।  

खुशदीप ने बताया कि आग रात में खराब मौसम के दौरान बिजली गिरने से लगी थी, क्योंकि आग लगने का कोई अन्य कारण नहीं था। उन्होंने बताया कि आग पर सुबह तीन बजे काबू पा लिया गया और इस आग की घटना में 50 ट्रॉली तूड़ी और दो क्विंटल गेहूं नष्ट हो गया। इस मौके पर हरविंदर सिंह बाजवा, हरजिंदर सिंह साही, पाला खख, सुखविंदर सिंह और अन्य किसान ने मदद की। 

No comments