कपूरथला में कुत्ते को लेकर 2 पड़ोसियों में झड़प , CCTV....
- दोनों पक्षों के पांच लोग घायल, सिविल में भर्ती
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के मोहल्ला सीनपुरा में देर रात कुत्ते को फीड करवाने को लेकर 2 पड़ोसियों मे विवाद हो गया। इसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंटों से हमला भी कर दिया। और दोनों पक्षों के पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस झगडे की CCTV भी सामने आई है। वहीँ घटना की सुचना के बाद थाना सिटी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घायलों की पहचान साहिल कुमार, उसकी पत्नी मुस्कान और दूसरे पक्ष में सोनू, उसका चाचा जसबीर सिंह व ताई सुखविंदर कौर सभी वासी मोहल्ला सीनपुरा पिपलां वाला चौंक के रुप में हुई है।
घायल साहिल के अनुसार रात करीब 11 बजे उसका भाई सचिन कुमार अपनी पत्नी मनीषा व 3 वर्षीय बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर बाजार से वापिस घर लौट रहा थे। जब वह घर के पास पहुंचा तो पड़ोसियों का कुत्ता उन्हें काटने के लिए पीछे भागा। इस दौरान भाई का स्कूटी से संतुलन बिगड़ गया और वह दीवार के साथ टकराने ही वाला था कि उसने ब्रेक लगा दी। जब भाई पड़ोसियों को समझाने गया कि वह अपना कुत्ता बांध कर रखा करे तो पड़ोसियों ने मिल कर उसके भाई के साथ मारपीट शुरु कर दी।
शोर शराबा सुन कर जब मैं अपनी पत्नी मुस्कान के साथ भाई को बचाने गया तो पड़ोसियों से मारपीट करते हुए ईटों से पथराव करना शुरु कर दिया। जिस कारण वह दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों के कुत्ते ने पहले भी मोहल्ले के कई बच्चों व लोगों को काटा है। मोहल्ला वासी भी उन्हें कई बार कह चुके है कि वह अपना कुत्ता बांध कर रखा करे। लेकिन पड़ोसी अपना कुत्ता हमेशा खुला ही रखते है।
वहीं, घायल सोनू ने बताया कि वह अपना कुत्ता हमेशा बांध कर रखते है। रविवार रात अचानक उनका कुत्ता घर से बाहर निकल गया। उनके कुत्ते ने सचिन कुमार व उसके परिवार के किसी भी सदस्य को काटा तक नहीं था। फिर भी सचिन कुमार उनके घर आकर गाली गलौज करने लगा। जब उसे गाली गलौज करने से रोका तो वह मारपीट करने लगे। किसी तरह उसे समझा बुझा कर वापिस घर भेज दिया। मगर कुछ देर बाद सचिन कुमार अपने भाई साहिल व अन्य साथियों को साथ लेकर घर के बाहर आया और गेट पर लातें मारने लगे। जब चाचा जसबीर सिंह ने गेट खोल कर उन्हें रोकना चाहा तो सभी ने चाचा पर हमला कर दिया। शोर शराबा सुन कर जब मैं व ताई सुखविंदर कौर चाचा को बचाने के लिए गए तो हमलावरों ने उन पर ईटों से पथराव करना शुरु कर दिया।
जिस कारण वह तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। शोर शराबा सुन कर सभी हमलावर मौके से भाग निकले। सभी घायलों का इलाज सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। एमएलआर थाना सिटी पुलिस को भेज दी गई है।

















No comments