Transfers ..... पंजाब में 12 IAS/PCS अधिकारियों के तबादले, पढ़े ...??
- IAS संयम अग्रवाल डायरेक्टर हायर एजुकेशन की जिम्मेदारी के साथ सेहत विभाग का विशेष सचिव की जिम्मेदारी
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़े तबादले करते हुए 12 अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। इनमें 3 IAS और 9 PCS अधिकारी शामिल हैं। कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त विभागों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। IAS अधिकारी संयम अग्रवाल, जो कि डायरेक्टर हायर एजुकेशन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, उन्हें इसके साथ ही अब सेहत विभाग का विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी तरह आईएएस अधिकारी पल्लवी जो पहले विशेष सचिव, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता और अतिरिक्त प्रमुख, जल आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही है। अब उन्हें विशेष सचिव, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता, अतिरिक्त रूप से विशेष सचिव, विद्युत विशेष सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
सुखजीत सिंह को अतिरिक्त सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व अतिरिक्त सचिव आवास एवं शहरी विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पहले वह अतिरिक्त सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अतिरिक्त सचिव, नई एवं नवीकरणीय ऊर्जा सदस्य सचिव, अनुसूचित जाति आयोग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। जबकि जगदीप सिंह सहगल को जाइंट डायरेक्टर लोकल बॉडी नियुक्त किया गया है।
- लिस्ट में देखे कौन से अधिकारी को कहां किया ट्रांसफर ...

.jpeg)






.png)









No comments