ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने एक माह में गुम हुए 110 मोबाइल किये रिकवर ....

- CEIR पोर्टल पर मिली शिकायतों के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस और आईटी सेल ने मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपे 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला पुलिस ने एक माह दौरान जिले में गुम हुए 110 मोबाइल बरामद किए हैं। जिनमें से मोबाइल मालिकों को सूचना देने के बाद आज पुलिस लाइन में पहुंचे 65 मोबाइल मालिकों को उनके मोबाइल लौटा दिए गए। इसकी जानकारी एसएसपी गौरव तूरा ने दी है। वहीँ मोबाइल मालिकों ने कपूरथला पुलिस का आभार व्यक्त किया है।   

एसएसपी गौरव तूरा ने पुलिस लाइन में बैठक दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए पीड़ित लोगों को मोबाइल की पहचान करवा कर उनके सुपुर्द किए है। उन्होंने यह भी बताया कि CEIR पोर्टल पर पिछले एक माह के दौरान मिली शिकायतों के आधार पर आईटी सेल तथा साइबर क्राइम पुलिस ने सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 110 मोबाइल रिकवर किए हैं। 

इनमें से 65 मोबाइल उनके असल मालिकों को सौंपे गए। बाकी मोबाइल मालिकों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है। जल्द उन्हें मोबाइल सुपुर्द कर दिए जाएंगे। इस दौरान राजस्थान से गंगानगर से आए विक्रम बिश्नोई ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर और वह बीते साल अक्टूबर में ट्रक लेकर कपूरथला के नडाला एरिया में आया था, जहां पर उसका मोबाइल गुम हो गया। वह सुबह राजस्थान से चला और 12 बजे यहां पहुंच गया। उसने पंजाब की जिला कपूरथला पुलिस का मोबाइल ढूंढ कर देने के लिए आभार जताया। वहीं, वकील, निगम कर्मी, गृहणियों और यहां तक पुलिस वालों का भी गुम मोबाइल लौटाया गया है। 

SSP गौरव तूरा ने अपील करते हुए कहा कि मोबाइल गुम होने या चोरी होने की शिकायत साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 पर या साइबर क्राइम की वेबसाइट पर कर सकते हैं। जिसके बाद उनकी टीम पोर्टल पर मिली शिकायतों के आधार पर कार्यवाही करती है।  

उन्होंने जिला वासियों को जागरुक करते हुए कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए हमेशा जागरूक रहे। फेक कॉल पर जल्दी विश्वास ना करें और इन्वेस्टिगेशन के झूठे विज्ञापनों से बचे। वहीँ उन्होंने यह भी कहा कि अपने बैंक खाते का ओटीपी किसी से भी साँझा न करें। 

इस मौके पर एसपी-एच गुरप्रीत सिंह, डीएसपी एसएस रंधावा, डीएसपी दलजीत सिंह, एसएचओ दीपक शर्मा मौजूद थै। 

No comments