ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के एक अस्पताल में इलाज दौरान बच्ची की मौत ....

- परिजनों ने लगाए डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन देने के आरोप  

- अस्पताल में हंगामा के बाद मौके पर पहुंची थाना सिटी पुलिस 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा के एक अस्पताल में इलाज के दौरान 6 महीने की बच्ची की मौत होने की खबर है। इसके बाद मरीज के परिजनों ने डाक्टर पर आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंची सिटी पुलिस ने परिजनों को शांत करवाया तथा दोनों पक्षों में समझौता करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।  

जानकारी के अनुसार बच्ची को दस्त लगे थे तथा उसे इलाज के लिए डा. चिमन अरोड़ा के पास ले जाया गया था। मृतक बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान डॉक्टर ने ग्लूकोज में दो इंजेक्शन डाल दिए और बच्ची तड़पने लगी और उसकी मौत हो गई। जिससे परिजन भड़क गए और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी हालांकि परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल का शीशा डाक्टर द्वारा आक्सीजन गैस सिलेंडर फेंकने से टूटा है। हंगामे के कारण मौके पर पहुंची थाना सिटी पुलिस ने मरीज के परिजनों को शांत करवाया। मृतक के परिजनों ने डाक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।  

डा. चिमन अरोड़ा ने बताया कि 6 महीने की बच्ची को दस्त लगे थे तथा जब उनके पास इलाज के लिए लाया गया वह सीरियस कंडीशन में थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने मरीज को जालंधर ले जाने के लिए बोला था लेकिन बच्ची के परिजनों ने कहा कि आप एमरजैंसी ट्रीटमेंट दे दो। परिजनों के कहने पर एमरजैंसी ट्रीटमेंट शुरू कर दिया जिस दौरान बच्ची की मौत हो गई।   

एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वह दिल्ली अस्पताल पहुंचे वहां पर मरीज के परिजन हंगामा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों पार्टियों में समझौते की बात चल रही है।  

No comments