ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में टोल प्लाजा पर हंगामा -- मोगा वासी युवको पर फायरिंग, एक घायल ...

- दो कारो में सवार युवको ने किया हमला, अज्ञात बदमाशों पर FIR दर्ज  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला ढिलवां टोल प्लाजा पर टोल कटवाने के दौरान मोगा वासी कार सवार युवको से अन्य कार में आए 15 बदमाशों ने घेर लिया और तोड़फोड़ करने के साथ फायरिंग करने की घटना घटी है। जिसमे एक गोली कार सवार युवक के कान के पास सिर को छूते हुए निकल गई। जिस से वह घायल हो गया। जिसका उपचार फरीदकोट अस्पताल में चल रहा है। इस घटना में घायल युवक ने दिलेरी और होशियारी के साथ कार के आगे खड़ी हमलावरों की गाड़ियों को टक्कर मार कर साइड किया और कार भगा कर जान बचाई है।  

वहीँ घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मोके पर पहुँच घायल के ब्यानों के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं व आमर्ज एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। घटना टोल पलाज़ा के CCTV में कैद हो गई है। 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पीड़ित अमनदीप सिंह गिल वासी नजदीक बुगीपुरा चौक बरनाला रोड मोगा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मोगा में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। मोगा में वह अपना एक मैरिज पैलेस तैयार करवा रहा है। 10 अप्रेल को वह अपने दोस्त वाहेगुरु सिंह गिल के साथ रिश्तेदार सुखविंदर सिंह वासी कोटकपुरा बाईपास मोगा को लेने के लिए ऑडी कार नं. (PB-22-G-0999) पर राजासांसी एयरपोर्ट अमृतसर गए थे। 

जब वह रिश्तेदार को लेकर वापिस घर लौट रहे रात करीब 1 बजे वह टोल प्लाजा ढिलवां पहुंचे। टोल कटवाने के लिए अभी कार खड़ी की ही थी कि पीछे से एक आई-20 कार ने टक्कर मार दी। फिर एक वरना कार व स्कार्पियों गाड़ी ने उसकी कार के आगे आकर रुकी। जिनमें से 14/15 युवक उतरे और मेरी कार की तरफ आए। आते ही एक युवक कार के ऊपर चढ़ गया। इनमे से 3 युवकों के पास पिस्तौल थी। जबकि अन्य युवकों ने बेसबॉल व डंडे पकड़े हुए थे।  

जिन्होंने कार की तोड़फोड़ करनी शुरु कर दी और फायर भी किए। जिनमें 5-6 फायर कार में लगे। एक फायर सिर के बाएं तरफ कान के समीप को सिर को छूते हुए निकल गया। फिर मैने बड़ी होशियारी से अपनी कार से आगे खड़ी वरना व स्कार्पियो गाड़ी को टक्कर मार कर पीछे कर दी और कार भगा कर अपना बचाव किया।  

SHO ढिलवां मनजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक के ब्यान के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं व आर्मज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। और टोल पलाज़ा से CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।  

No comments