RCF हाल्ट पर "सरबत दा भला" ट्रेन का स्टॉपेज, RCFEU ने किया स्वागत .....
- कल 17 फरवरी को सुबह जन्मभूमि एक्सप्रेस का किया जायगा स्वागत
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
आरसीएफ इंप्लाइज यूनियन (RCFEU) के लगातार प्रयास के बाद "सरबत दा भला" ट्रेन No. 22479/22480 का आज दोपहर 2:08 बजे RCF हाल्ट स्टेशन पर रुकने पर भव्य स्वागत किया गया। इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए RCF के कर्मचारी साथियों ने दोपहर 1:30 बजे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन व ट्रेन के लोको पायलट संंदिप शर्मा, कपिल जैसवाल तथा गार्ड मंजीत सिंह आदि का उत्साह पूर्ण स्वागत किया।
इस अवसर पर RCFEU के महासचिव सर्वजीत सिंह ने कहा यह दिन RCF के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है। "सरबत दा भला" ट्रेन का RCF हाल्ट स्टेशन पर ठहराव हमारे कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह हमारे संघर्ष और एकजुटतता का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमने यह सुनिश्चित किया कि RCF के कर्मचारियों और उनके परिवारों को यह सुविधा मिल सके।
RCFEU के प्रधान अमरीक सिंह ने कहा कि आज सभी RCF कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। यह हमारी प्रमुख मांगों में से एक थी, RCFEU द्वारा लगातार रेलवे बोर्ड के प्रत्येक अधिकारी, महाप्रबंधक, मेंबर पार्लियामेंट, विधायक, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रणदीप सिंह बिट्टू से मिलकर इन ट्रेनों का RCF हाल्ट स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करवाने की मांग की गई।
जिसके लिए रेलवे बोर्ड के तमाम अधिकारियों, मेंबर पार्लियामेंटक्ष तथा हमारे विधायकों, एवं केंद्रीय रेल राज्य मंत्री का RCFEU की तरफ से हम बहुत-बहुत धन्यवादी एवं आभारी हैं। हमारा संघर्ष कर्मचारियों के हितों के लिए है, और यह ठहराव इस दिशा में एक अहम कदम है। हम आगे भी ऐसे प्रयास जारी रखेंगे ताकि RCF के कर्मचारियों और उनके परिवारों तथा आसपास के लोगों को और बेहतर सुविधाएं मिल सके। उन्होंने RCF के सभी कर्मचारियों को कल 17 फरवरी को सुबह 8:30 बजे जन्मभूमि एक्सप्रेस के स्वागत के लिए RCF हालट पर पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि कल हम जन्मभूमि एक्सप्रेस का सुबह इसी तरीके भव्य स्वागत करेंगे।
RCFEU की ओर से मनजीत सिंह बाजवा कार्यकारी अध्यक्ष, दर्शन लाल चेयरमैन, जसपाल सिंह शेखों, दलबारा सिंह, संदीप सिंह, अरविंद कुमार साह, साकेत यादव, चंद्रभान, शिवराज मीणा, जगजीत सिंह, गुरनाम सिंह, अवतार सिंह, हरप्रीत सिंह, अश्वनी कुमार, अनिल कुमार आदि व ऑल इंडिया एससी/एसटी एसोसिएशन RCF से आरसी मीणा, रणजीत सिंह, यूरीया से तरसेम सिंह, ओबीसी संगठन से जसपाल सिंह भट्टी, IRTSA की ओर से संजीव भारती, पवन कुमार, अशोक कुमार एवं लखविंदर सिंह, सरपंच गांव रावल, राजदविंदर सिंह सरपंच, सुखविंदर सिंह मेंबर पंचायत सैदो भुलाना, RCF रिटायर्ड एम्पलाईज एसोसिएशन से प्रद्युम्न सिंह, करनैल सिंह, वीपी सिंह, शरणजीत सिंह, करनैल सिंह, डा लखविंदर सिंह, दिलबाग सिंह, जगदेव सिंह आदि विशेष रूप में उपस्थित थे।
No comments