अमेरिका से डिपोर्ट होकर कपूरथला पहुंचे निशान ने किया बड़ा खुलासा --
- रास्ते में पैर में लगी चोट, डॉकर्स ने की पिटाई, करंट भी लगाया, अमेरिकी कैंप में हालात बहुत खराब
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
अमेरिका से डिपोर्ट हो कर देर रात अमृतसर पहुंचे कपूरथला के गांव चक्केकी वासी 19 वर्षीय निशान सिंह ने घर पहुँचने के बाद बड़े खुलासे किये है। उसके परिवार ने उसे लाखों रुपए खर्च कर अमेरिका भेजा था। वह अब अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए जाने के बाद सुबह अपने गांव चक्केकी वापस आ गया है। जिसे ढिलवां थाना SHO मनजीत सिंह के नेतृत्व में निसान सिंह को उसके घर पहुंच वारिसों के हवाले कर दिया गया।
अमेरिका से डिपोर्ट होकर घर पहुंचे निशान सिंह पुत्र लखविंदर सिंह ने बताया कि वह उज्ज्वल भविष्य के लिए 23 जून 2022 को फ्रांस गया था। बाद में उसके परिजनों ने फ्रांस से सीधे अमेरिका जाने के लिए एक एजेंट से 35 लाख रुपए में बातचीत की। जमीन पर कर्जा लेने, सोना बेचने के बाद उन्होंने उक्त एजेंट को करीब 17 लाख रुपये नकद दिए और बाकी पैसे अलग-अलग खातों में जमा करा दिए।
24 जून 2024 को वे फ्रांस से अमेरिका के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि उक्त एजेंट ने अमेरिका के लिए सीधी फ्लाइट की व्यवस्था नहीं की, बल्कि हमें जंगल के रास्ते डंकी बनाकर ले गया और रास्ते में उसने पैसे की भी मांग की। उन्हें रास्ते में टैंकर पर सवार होकर भेजा गया। डंकी के रास्ते उनके एक पैर में चोट लग गई थी, जिसका उन्होंने कोई उपचार नहीं किया। रास्ते में मारपीट के साथ साथ करंट भी लगाया जाता था।
विभिन्न देशों से गुजरते हुए वे 24 जनवरी 2025 को अमेरिकी कैंप में दाखिल हुए। अमेरिकी कैंप में भी हालात खराब थे, वहां भी उनके साथ मारपीट की गई। अमेरिकी कैंप में मौजूद पाकिस्तानी अनुवादक ने उन्हें बताया कि अब उन्हें भारत भेजा जा रहा है। निसान सिंह की मां बलविंदर कौर और परिवार के सभी सदस्यों ने सरकार से उनकी मदद करने की मांग की।
No comments