ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला की अदालत में पिता ने जाली दस्तावेज लगाकर बेटे की कार्रवाई जमानत, दोनों पर FIR ....

- जालंधर वासी व्यक्ति के दस्तावेज लगाकर करवाई थी जमानत  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की अदालत में जाली दस्तावेजों के आधार पर एक व्यक्ति दवारा अपने बेटे की जमानत करवाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद माननीय जज की शिकायत पर पिता - पुत्र पर थाना सदर में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी एएसआई जगदीश कुमार ने भी की है। 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कपूरथला कोर्ट परिसर में जज गुरमीत टिवाना की स्पेशल कोर्ट ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2021 के एक एनडीपीएस केस के आरोपी राजेश उर्फ़ चिड़ी पुत्र घनश्याम सिंह वासी पड्डा बेट थाना ढिलवां की जमानत उसके पिता घनश्याम सिंह ने जालंधर वासी धर्मपाल पुत्र रेशम सिंह वासी पार्क रोड नजदीक गीता मंदिर के जाली दस्तावेज लगाकर करवाई थी यह खुलासा दस्तावेजों की जांच में हुआ है। 

वही माननीय जज गुरमीत टिवाणा की शिकायत के बाद थाना सदर पुलिस ने आरोपी राजेश उर्फ़ चिड़ी पुत्र घनश्याम सिंह और पिता घनश्याम दोनों वासी पड्डा बेट थाना ढिलवां के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच अधिकारी ASI जगदीश कुमार ने बताया कि केस दर्ज के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

No comments