कपूरथला वासी पूर्व ASI के बेटे की आस्ट्रेलिया में हादसे दौरान मौत ....
- सिडनी में हाईवे पर ट्रक पलटने से हुआ हादसा, एक अन्य युवक भी जख्मी, सात घंटे मलबे में फंसा रहा, सिडनी पुलिस ने निकाला
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब के कपूरथला वासी एक पूर्व ASI के परिवार के लिए आस्ट्रेलिया से दुखद खबर है। सिडनी हाईवे पर एक सड़क हादसे में रिटायर्ड ASI के बेटे की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य युवक जख्मी हो गया, जिसे सिडनी पुलिस ने सात घंटे की मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाल कैनबरा अस्पताल भर्ती कराया यही।
वहीँ मृतक युवक की पहचान सतबीर सिंह थिंद पुत्र रिटायर्ड ASI तरसेम सिंह वासी गांव ठट्ठा नवां हाल वासी कपूरथला के तौर पर हुई है।
मृतक सतबीर सिंह थिंद के ऑस्ट्रेलिया रहने वाले एक पारिवारिक सदस्य परमिंदर सिंह के अनुसार सिडनी के हाईवे पर बिल्डिंग मटीरियल से लदा हुआ एक ट्रक हाईवे पर जा रहा था। बीती रात अचानक ट्रक सड़क पर पलट गया। इसी बीच दूसरी ओर से आ रहा एक अन्य ट्रक पलटे हुए ट्रक से जा टकराया। हादसे की सूचना के बाद सिडनी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच रेस्क्यू शुरू किया। इसमें सिडनी पुलिस ने बड़ी मशक्कत से पंजाबी युवक सतबीर सिंह थिंद को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
वहीं पुलिस ने सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दूसरे ट्रक चालक युवक को बाहर निकाल इलाज के लिए कैनबरा अस्पताल में भर्ती कराया। परमिंदर सिंह के अनुसार एक ट्रक मैलबर्न और दूसरा सिडनी का था। इस हादसे में दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीँ मृतक सतबीर सिंह थिंद के शव को पोस्टमार्टम के बाद भारत भेजने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।
No comments