खूनदान से बढ़कर कोई दान नहीं, एक बार का खूनदान तीन लोगो की जान बचाता है -- DC
- कपूरथला के कई स्कूलों ने किया इस कैम्प का समर्थन, कई स्कूलों को बच्चे आ रहें केम्प में -- अरुण खोसला
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
खूनदान से बढ़कर कोई दान नहीं , एक बार खूनदान दिया तीन लोगो की जान बचाता है उक्त शब्दों का उद्गार DC अमित पांचाल ने ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब की तरफ से लगाए जा रहे मेगा मेडिकल केम्प में लगाए जाने वाले खूनदान केम्प को बढ़ावा देते हुए कहें। उन्होंने कहा खूनदान का असली पता तब चलता है जब आप द्वारा दिए गए किसी वयक्ति की जान उस खून की वजह से बचती हैं।
DC अमित पांचाल ने कहा कि खूनदान करने से शरीर में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आती बलिक हर स्वस्थ वयक्ति को खूनदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब की और से मानवता की सेवा के लिए जो कदम उठाये जा रहें वह सराहनीय हैं।
उन्होंने इस बात का भी यकीन दिलाया कि वह भी इस कैम्प में बढ़ चढ़ कर हिस्सा बनेगे। साथ ही इस केम्प में लगाए जा रहें आँखों के चेकउप, कैंसर चेकउप, मेडिकल चेकउप तथा अन्य चेकउप के लिए लोगो को आने के अपील की है। वही इस दौरान लगने वाले आँखों के दान और शरीर दान के लिए भी लगाए जा रहें कैम्प की भी सराहना की है।
इस मोके पर ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब के सदस्य उन्हें केम्प में आने का न्योता देने गए थे जिनमे कपूरथला बार के प्रधान राजबीर बावा, उपप्रधान प्यूष मनचंदा, HRPC के सरपरस्त अरुण खोसला, अधिवक्ता मंजीत सिंह, अधिवक्ता साहिल कोंडल संस्था के प्रधान सुकेत गुप्ता भी मौजूद थें।
वही सरपरस्त अरुण खोसला ने बताया कि इस मुफ्त मैगा मेडिकल केम्प के समर्थन में कई स्कूल आ रहें हैं। जिसमे जिन बच्चो को जरुरत हैं उन बच्चो की आँखों का चेकउप और बच्चो का मेडिकल चेकउप भी किया जाएगा।
No comments