ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने दो शराब तस्करो को अवैध शराब तैयार करते रंगे हाथ किया काबू ....

- मौके से 35 बोतल अवैध शराब, 40 किलो लाहन बरामद  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के थाना सुभानपुर पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर गांव बूट वेईं किनारे छापेमारी कर दो शराब तस्कर को अवैध शराब तैयार करते हुए रंगे हाथ काबू किया है। पुलिस ने मौके से 35 बोतल अवैध शराब, 40 किलो लाहन जोकि आरोपियों ने भट्‌ठी तोड़ने समय गिरा दी थी, एक लोहे का खाली ड्रम, एक गैस वाली भट्‌ठी, गैस सिलेंडर, एक सिल्वर स्पीकर के अलावा अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

एसएचओ कंवरजीत सिंह ने बताया कि एएसआई गुरदेव सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि जसपाल सिंह निवासी गांव बूट व बलवीर सिंह उर्फ बीरा निवासी गांव मरोड़ी पटियाला गांव बूट वेईं के किनारे पर भट्‌ठी लगाकर शराब तैयार कर रहे है। यदि अभी रेड की जाए तो उन्हें रंगे हाथ काबू किया जा सकता है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर तुरंत उक्त जगह पर छापेमारी करते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथ काबू कर लिया।  

पुलिस ने मौके से 35 बोतल अवैध शराब, 40 किलो लाहन जोकि आरोपियों ने भट्‌ठी तोड़ने समय गिरा दी थी, 1 लोहे का खाली ड्रम, 1 गैस वाली भट्‌ठी, गैस सिलेंडर, 1 सिल्वर स्पीकर के अलावा अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

No comments