कपूरथला CIA स्टाफ और आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्कर किया काबू ....
- 630 लीटर स्पिरिट और 1 लाख 5000 ड्रगमनी बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला सीआईए स्टाफ ने आबकारी विभाग टीम के साथ संयुक्त तौर पर गुप्त सूचना के आधार पर गांव बूट में एक शराब तस्कर की हवेली में छापेमारी की। इस दौरान आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। पुलिस हवेली से एक इनोवा गाड़ी बरामद की। जिसमें से कुल 630 लीटर स्पिरिट, 1 लाख 5 हजार रुपए की नगदी बरामद की। फरार हुए आरोपी के खिलाफ थाना सुभानपुर में एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। इसकी पुष्टि डीएसपी (डी) परमिंदर सिंह ने की है।
डीएसपी (डी) परमिंदर सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ इंचार्ज जरनैल सिंह की अगुवाई में एएसआई जसवीर सिंह पुलिस टीम व आबकारी इंस्पेक्टर रमन भगत के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि आरोपी अमृतपाल सिंह उर्फ बब्बा निवासी गांव बूट की हवेली में इनोवा गाड़ी खड़ी है। जिसमें भारी मात्रा में स्पिरिट व ड्रग मनी पड़ी हुई है। यदि अभी उसकी हवेली में रेड की जाए तो उसे रंगे हाथ काबू किया जा सकता है।
पुलिस ने आबकारी टीम के साथ संयुक्त तौर पर आरोपी की हवेली में रेड की तो आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले भी मौके से फरार हो चुका था। इस दौरान पुलिस ने हवेली में खड़ी इनोवा गाड़ी नं.पीबी18के-9091 की तलाशी ली तो उसमें से 18 कैन स्पिरिट (प्रति कैन 35 लीटर) कुल 630 लीटर स्पिरिट बरामद हुई। इसके अलावा गाड़ी से 1 लाख 5 हजार रुपए की ड्रग मनी भी बरामद हुई है। सीआईए स्टाफ ने इनोवा गाड़ी नं. पीबी18के-9091, नगदी व स्पिरिट को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। वहीं फरार हुए आरोपी के खिलाफ थाना सुभानपुर में एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
आरोपी अमृतपाल सिंह उर्फ बब्बा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें लगातार उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से और भी कई अहम खुलासे व बरामदगी होने की संभावना है।
No comments