ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में संदिग्ध हालातो में युवक की मौत मामले में 4 दोस्तों पर FIR ....

- दो माह पहले दुबई से वापस आया था युवक, देर रात घर से बुलाकर ले गया पडोसी युवक   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब-डिवीजन सुलतानपुर लोधी के खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर घायल मिले युवक की मौत के मामले में पुलिस ने 4 दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इसकी पुष्टि SHO हरगुरदेव सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी दोस्तों की तलाश की जा रही है।  

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक के भाई हरविंदर सिंह पुत्र बलबीर सिंह वासी गांव कुतबेवाल ने बताया कि उसका भाई जसविंदर सिंह दो माह पहले दुबई से आया है। 11 फरवरी की रात लगभग सवा नो बजे  उसके भाई जसविंदर सिंह को पड़ोसी युवक अर्शदीप सिंह पुत्र देव वासी कुतबेवाल अपने दोस्तों बलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला, सोनू पुत्र पीपल सिंह, सुखजीत सिंह उर्फ कैप्टन आल्टो कार (PB-31-C-0312) में बिठाकर लोहिया की तरफ ले गए थे।  

कुछ देर बाद पडोसी युवक अर्शदीप सिंह ने उसके चाचा पवनदीप पुत्र जरनैल सिंह वासी कुतबेवाल के फोन से कॉल करके कहा कि हमने जसविंदर को मार - काट कर गांव जब्बोवाल के नजदीक कच्चे रास्ते पर फेंक दिया है। वह से उसको उठा लो। इसके बाद परिवार ने गांव जब्बोवाल के लिंक सड़क पर पहुंच कर देखा तो जसविंदर सिंह खून से लथपथ हालत में पड़ा था। जिसको तुरंत सिविल हॉस्पिटल सुलतानपुर लोधी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। 

वहीं दूसरी तरफ थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने मृतक के भाई हरविंदर सिंह की शिकायत पर आरोपी अर्शदीप सिंह पुत्र देव वासी कुतबेवाल, बलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र बलबीर सिंह वासी गांव जबोवाल, सोनू पुत्र पीपल सिंह वासी गांव समाइलपुर लोहिया और सुखजीत सिंह उर्फ़ कैप्टन पुत्र कुलदीप सिंह वासी गांव मियानी बोला थाना फत्तू धींगा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। SHO हरगुरदेव सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।   

No comments