कपूरथला CIA टीम ने महिला सहित 2 नशा तस्करों को किया काबू , 200 ग्राम हेरोइन बरामद ....
- नाकाबंदी के दौरान बाइक पर आ रहे तस्करों को रोक कर ली तलाशी, कोतवाली में FIR दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला CIA स्टाफ की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार महिला सहित दो नशा तस्करों को काबू किया है। जिनकी तलाशी दौरान 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। इसकी पुष्टि DSP-D परमिंदर सिंह ने करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।
DSP-D परमिंदर सिंह ने बताया कि CIA स्टाफ में तैनात सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने गांव झल ठीकरीवाल के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी। तभी गांव भुल्लर बेट की तरफ से CT-100 बाइक ( PB-09-AM-6734 ) पर आ रहे व्यक्ति तथा महिला को शक के आधार पर रोका गया। दोनों बाइक सवारों ने पुलिस पार्टी को देख भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस टीम में दोनों को काबू कर लिया। पुलिस टीम ने दोनों से पूछताछ की और उनकी तलाशी दौरान बाइक चालक अमृतपाल सिंह से 180 ग्राम तथा पीछे बैठी महिला सीमा कौर से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
DSP-D परमिंदर सिंह ने यह भी बताया कि दोनों आरोपियों अमृतपाल सिंह पुत्र परमजीत सिंह तथा महिला सीमा कौर पत्नी तीरथ दोनों वासी लक्खण के पड्डे के खिलाफ थाना कोतवाली में NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। और तस्करों के नशा सप्लाई की चैन बारे पूछताछ की जा रही है।
No comments