कपूरथला में एक कारोबारी से बाइक सवारों ने सोने की चेन झपटी ..
- पीसीआर टीम मौके पर पहुंच CCTV खंगाल रही
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में स्नेचिंग की बढ़ रही घटनाओ के चलते आज अजीत नगर क्षेत्र में दिनदहाड़े एक एक्टिवा पर जा रहे कारोबारी से दो बाइक सवारों ने सोने की चेन झपट फरार होने की घटना घटी है। हालाँकि घटना की सूचना मिलने के कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पीसीआर इंचार्ज चरणजीत खैहरा की टीम ने घटनास्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। समाचार लिखे जाने तक पीसीआर टीम मौके पर केमरो की जांच कर रही है। वहीँ दिन दिहाड़े होने वाली स्नेचिंग की घटनाओ से शहर वासी दहशत में है।
मिली जानकारी के अनुसार अरुण गोल्डी ने बताया कि वह ड्राइविंग स्कूल और पल्यूशन सेंटर चलता है। और ऑनलाइन दस्तावेज अप्लाई का कारोबार भी ओल्ड कोर्ट के समाने करता है। और आज दोपहर लगभग 3:30 बजे वह डीटीओ ऑफिस से कुछ काम करवा कर अपनी एक्टिवा ( PB-09-Y-1670 ) पर वापस लौट रहा था। जब वह अजित नगर में गुरुद्वारा साहिब के नजदीक पहुंचा तो दो बाइक सवारों ने उसके गले में पड़ी सोने की चैन झपट कर फरार हो गए। पीड़ित ने यह भी बताया कि उसके गले में पड़ी चैन लगभग सवा दो तोले की थी।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पीसीआर इंचार्ज चरणजीत सिंह खैहरा ने बताया कि झपटमारों की पोहचान के लिए घटनास्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
No comments