संत सीचेवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, की यह मांग .... ??
- 2027 में गुरु रविदास जी की 650वीं प्रकाश पर्व राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की मांग
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि श्री गुरु रविदास जी का 650वां प्रकाश पर्व वर्ष 2027 में राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाए। संत सीचेवाल ने पंजाब के लोगों को श्री गुरु रविदास जी के 648वें प्रकाश पर्व की बधाई दी, जो 12 फरवरी को मनाया जा रहा है।
संत सीचेवाल ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि श्री गुरु रविदास जी का जन्म 15वीं शताब्दी में हुआ था, जब भारत में भक्ति आंदोलन जोरों पर था और गुरु रविदास जी ने इस आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके भजन श्री गुरु ग्रंथ साहिब में 16 रागों में दर्ज हैं। गुरु रविदास जी ने भारत के कई हिस्सों की यात्रा की, जिनमें लुधियाना, चक हाकिम (फगवाड़ा के पास), खुरालगढ़, जालंधर, सुल्तानपुर लोधी और मुल्तान आदि शामिल थे।
संत ने कहा कि 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी खालसा साजना के 300वें वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए थे और केंद्र सरकार ने श्री आनंदपुर साहिब के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी। इसी प्रकार, वर्ष 2017 में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाश पर्व पटना साहिब में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के असाधारण प्रयासों की चर्चा पूरी दुनिया में हुई।
संत सीचेवाल ने यह भी याद दिलाया कि वर्ष 2019 में श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व पूरी दुनिया में मनाया गया था और इस समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए थे।
संत सीचेवाल ने अपील की कि श्री गुरु रविदास जी की याद को कायम रखने के लिए उनके नाम पर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की यूनिवर्सिटी स्थापित की जाए, आदमपुर हवाई अड्डे का नाम श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखा जाए तथा देश की यूनिवर्सिटियों में उनके नाम पर चेयर स्थापित की जाएं।
No comments