ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लूट और कर्मी की हत्या के मामले को सुलझाया, 4 लुटेरे काबू ....

- एक लुटेरा जालंधर पुलिस से भगोड़ा, मुख्य हत्यारा लूटेरा की तलाश जारी, जल्द होगा काबू 

- एक आरोपी पर पहले भी एक मामला दर्ज  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में गांव खीरावाली के नजदीक HP पेट्रोल पंप पर एक फरवरी की देर रात कुछ लुटेरों द्वारा लूट की घटना तथा पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने 4 लुटेरों को काबू कर मामले को सुलझाने क्क दावा किया है। जबकि पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी अभी फरार है। इसकी पुष्टि SP-D सरबजीत राय ने करते हुए बताया कि काबू किए आरोपियों में एक नाबालिक लुटेरा भी शामिल है।  

SP-D सरबजीत राय ने बताया कि गांव खीरावाली के नजदीक HP पेट्रोल पंप पर एक फरवरी की देर रात कुछ बाइक सवार लुटेरों दवारा पेट्रोल पंप से 7500 की लूट तथा एक पंप कर्मी कुलवंत सिंह को गोली मारने की घटना घटी थी। जिसमे घायल कुलवंत सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। 

वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद मोके पर पहुंचे एसएसपी गौरव तूरा और उनकी टीम ने जाँच शुरू करते हुए  थाना फत्तूधींगा में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। उक्त मामले में CIA स्टाफ की टीम तथा टेक्निकल टीम ने गंभीरता से जाँच और कुछ अहम तथ्यों पर कार्रवाई करते हुए कुछ संदिघ्ध लोगों को राउंडअप कर पूछताछ की। और घटना को अंजाम देने वाले 7 लुटेरों में से 4 लुटेरों को काबू कर लिया है।  

लुटेरों की पहचान अरजन सिंह उर्फ गोपी पुत्र दिलबाग सिंह वासी मंडेर बेट ढिलवां, रोहित पुत्र सतपाल वासी नूरपुर लुबाना थाना ढिलवां, तजबीर सिंह उर्फ़ तीरथ पुत्र गुरमेल सिंह वासी मंसूरवाल वेट और एक नाबालिक के रूप में हुई है। आरोपियों से वारदात के समय उपयोग किए गए दो स्प्लेंडर बाइक, एक हॉकी, एक दातर बरामद किया है। जबकि घटना को अंजाम देने में शामिल सुखविंदर सिंह उर्फ़ काका पुत्र परमिंदर सिंह वासी ढिलवां, तीरथ पुत्र बिल्ला वासी सुभानपुर और मुख्य आरोपी जरनैल सिंह, जिसने पंप कर्मी को गोली मारी थी की तलाश जारी है।  

एसपी- डी राय ने यह भी बताया कि जरनैल सिंह जालंधर पुलिस को एक मामले में वांछित भी है। और सभी लुटेरे 19 से 24 वर्ष के है। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरे अरजन सिंह के खिलाफ एक हत्या का मामला 28 नवंबर 2024 को कपूरथला थाना सिटी में दर्ज है। और वह 11 जनवरी 2025 को जमानत पर रिहा हुआ था। 

SP-D सरबजीत राय ने बताया कि लुटेरे जरनैल सिंह ने ही पेट्रोल पंप कर्मी पर गोली चलाई थी जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम में सक्रिय है। और वारदात में उपयोग किया पिस्तौल भी बरामद करना बाकि है। जल्द ही अन्य तीन लुटेरों को काबू कर लिया जाएगा।  


No comments