ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के एक घर में लगी भयानक आग, लाखो का सामान जलकर राख ---

- फायर ब्रिगेड की टीम ने ढाई घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर पाया काबू  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी के मोहल्ला पक्खीवाला में दोपहर एक मकान में अचानक आग लग गई। और कुछ ही देर में आएग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए ढाई घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया।  

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ पड़ोसिओ ने भी सहयोग दिया। बताया जा रहा है कि इस आग से लाखो रूपये का सामान जलकर राख हो गया। जबकि परिवार की एक महिला जो कमरे में थी, को भयानक आग से बचा लिया गया।  

जानकारी अनुसार मोहल्ला पक्खीवाला में मंजीत KUMAR के घर के ऊपरी एक कमरे में दोपहर को अचानक आग लग गई। इस कंट्री में PVC की शीट लगी हुई थी। जिससे आग जल्दी भड़क गई और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की सुचना मिलने पर कुछ मिनट में फायर बिर्गेड की टीम ने मौके पर पहुँच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।  

फायर कर्मचारी पवन ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए तीन अलग-अलग गाड़ियों के साथ टीमों ने मौके पर पहुंच ढाई घाटे की मशक्क्त कर काबू पा लिया है।  फ़िलहाल आग लगने का कारण का सही कारण अभी पता नहीं चल सका है। अनुमान है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। जिससे PVC में आग लग गई। जिस से घर में पड़ा लाखो रूपये का समान जलकर राख हो गया। 


No comments