ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला जिले में अवैध ट्रैवल एजेंटों की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी ....

- पीड़ित लोग हेल्पलाइन नंबर 01822-233777 पर करें संपर्क    

- सहायक कमिश्नर(जनरल) को किया नोडल अफ़सर नियुक्त

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला जिले में अनाधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से लोगों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।  

DC अमित कुमार पांचाल ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को किसी ट्रैवल एजेंट के खिलाफ कोई शिकायत है तो वह सीधे हेल्पलाइन नंबर 01822-233777 पर संपर्क कर सकता है।  

उन्होंने यह भी बताया कि सहायक कमिश्नर (जनरल) कपूरथला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा लोग जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स कपूरथला में स्थित मुख्यमंत्री सहायता केंद्र कपूरथला में भी अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं।  

डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट के तहत कपूरथला जिले में 384 ट्रैवल एजेंट रजिस्टर हैं। उनकी सूची Kapurthala.gov.in पर भी उपलब्ध है, जहां से लोग ट्रैवल एजेंटों के रजिस्ट्रेशन की जांच कर सकते हैं।  

उन्होंने लोगों से अपील की कि वह केवल रजिस्टर एवं अधिकृत ट्रैवल एजेंटों की सेवाएं ही लें तथा यदि किसी को ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कोई शिकायत है तो वे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।  

No comments