ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में कश्मीरी कपड़ा व्यापारी से बाइक सवारो ने की हज़ारो की लूट ...

- रिक्शा पर जा रहे कश्मीरी व्यापारी से हाथापाई कर बाइक सवारों ने 8 हज़ार नकदी, कपड़ो की गठरी और मोबाइल लूटा   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में गांव औजला रोड पर एक कश्मीरी शाल व्यापारी से दो बाइक सवारों द्वारा हाथापाई कर हजारों रुपए की नकदी और कपड़े लूटने लूट की घटना घटी है। जिसमें पीड़ित कश्मीरी की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने जाँच शुरू करते हुए अज्ञात लुटेरों के खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है। इसकी पुष्टि DSP सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस टीमें घटना स्थल के नजदीक CCTV केमरो की जाँच कर रहे है। 

जानकारी अनुसार पीड़ित कश्मीरी शाल व्यापारी फरीद अहमद वासी कुपवाड़ा ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर लगभग 3:15 बजे वह रिक्शा पर गांव औजला जोगी से कपडे की फेरी लगाकर अपने रूम की तरफ आ रहा था। इसी दौरान गांव औजला जोगी से 2 किलोमीटर आगे सुनसान जगह पर पीछे से दो बाइक सवार युवक आये। जिनके मुँह कपड़े से ढके हुए थे। उन्होंने उनकी रिक्शा जबरन रोक कर उससे हाथापाई की। और कपड़ो की गठरी जिसमे लगभग 25 हज़ार कपडे थे, 8000 नगद और रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। पीड़ित ने यह भी बताया कि उनके पास एक दातर नुमा चीज भी थी।  

घटना के बाद पीड़ित कश्मीरी कपडा वयापारी फरीद अहमद ने पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद थाना सिटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। और उक्त सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है।  

वहीं दूसरी तरफ डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि पीड़ित कश्मीरी कपड़ा व्यापारी फरीद अहमद की शिकायत पर थाना सिटी में FIR दर्ज कर ली गई है। और अज्ञात लुटेरों की पहचान के लिए पुलिस टीमें CCTV कैमरो की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्दी आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। 

बता दे कि 18 जनवरी को भी सुल्तानपुर लोधी में भी एक अन्य कश्मीरी कपडा व्यापारी से लूट की घटना हुई थी। उक्त घटना में भी बाइक स्वारो ने 12000 की नगदी तथा 35000 के कपड़ों की गठरी लूटी थी। हालाँकि उस घटना में जिला पुलिस ने 5 दिनों में सुलझाते हुए दो लुटेरों को काबू कर लिया था।  


No comments