कपूरथला में बाइक सवार झपटमार ने महिला से सोने की बाली झपटी, CCTV में कैद ...
- मार्कफेड चौक के नजदीक बेटी के साथ एक्टिवा पर आटा लेने गई थी महिला
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में मार्कफेड चौक के नजदीक एक्टिवा पर बेटी के साथ जा रही महिला से एक बाइक सवार झपटमार द्वारा सोने की बाली छीनने की घटना घटी है। जिसकी एक सीसीटीवी भी वायरल हुई है। वहीँ पीड़ित महिला की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी ASI गुरशरण सिंह ने करते हुए बताया कि CCTV के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।
जानकारी अनुसार पीड़ित महिला संजना शर्मा पत्नी नरिंदर कुमार वासी मोहल्ला आरफ़वाला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सोमवार को दोपहर अपनी बेटी के साथ एक्टिवा पर मार्कफेड चौक के नजदीक एक आटा चक्की पर आटा लेने गई थी। इसी दौरान आटा चक्की से कुछ पहले ही पीछे से आए एक बाइक सवार ने उसके कान की बाली को झपट लिया और फरार हो गया। महिला ने यह भी बताया कि झपटमार ने अपना मुंह कपड़े से ढका हुआ था। और उसकी बाइक भी बिना नंबर की थी।
दूसरी तरफ पीड़ित महिला संजना शर्मा की शिकायत पर थाना सिटी में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी ASI गुरशरण सिंह ने देते हुए बताया कि CCTV के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।
No comments