ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में मेगा फ्री मेडिकल चेकअप कैंप को लेकर बैठक --- सभी सदस्य समर्पण भावना से निभायेंगे ड्यूटी ...

- मेगा केम्प में 2000 से अधिक मरीज पहुंचेंगे OPD में, खूनदान केम्प भी होगा आयोजित   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब द्वारा 8 फरवरी को शालीमार बाग़ में आयोजित होने वाले फ्री मेगा मेडिकल चेकअप कैंप को प्रभावशाली बनाने के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी टीम सदस्यों ने समर्पण भावना से जिम्मेवारियां निभाते हुए कैंप को कामयाब बनाने के लिए प्रण लिया। वहीं केम्प आयोजन को लेकर विस्तार से विचार विमर्श भी किया गया।  

प्रदेश प्रधान सुकेत गुप्ता ने 8 फरवरी 2025 शनिवार को शालीमार बाग में आयोजित होने वाले फ्री मेगा मेडिकल चेकअप कैंप को लेकर तैयारिओ संबंधी जानकारी दी और सभी सदस्यों से मिली उचित सलाह को देखते हुए जरुरी निर्णय लिए गए। और सभी सदस्य की ड्यूटी निर्धारित की गई। 

उन्होंने यह भी बताया कि इस मेगा केम्प में लगभग 2000 से 2500 तक मरीज OPD में पहुंचेंगे। जिनके चेकअप प्रकिर्या और रिफ्रेशमेंट संबंधी उचित इंतज़ाम भी किये गए है। और उपस्थित डॉक्टर्स की बड़ी टीम मरीजों के चेकअप के लिए आ रही है। जिसमे आंखों का चेकअप करने के लिए डॉ. पीयूष सूद जालंधर, डॉ. गुरप्रीत सिंह एमडी मेडिसिन, डॉ. अभिलाष पेन मैनेजमेंट, डॉ. रिद्धिमा गायनी विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगी।  

इसी प्रकार डॉ. सुरेंद्र प्रणामी त्वचा रोगों से संबंधित बीमारियों को देखेंगे। वहीँ डॉक्टर्स के परामर्श पर मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जायँगी। उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टरों की टीम प्राणनाथ जागृति सेवा समिति पंजाब द्वारा भेजी जा रही है। इसी प्रकार वर्ल्ड कैंसर केयर की टीम द्वारा कैंसर का चेकअप और आंखों के चेकअप के लिए उनकी बस भी आ रही है। इसके साथ-साथ वर्ल्ड कैंसर केयर की टीम द्वारा शुगर लेवल BP लेवल तथा अन्य टेस्ट भी किये जायँगे। और मुफ्त दवाइयां भी बांटी जाएगी।  

इस आयोजन में रवजोत सिंह स्थानीय निकाय मंत्री विशेष तौर पर आ रहे हैं। उनके साथ-साथ  संत अवतार सिंह जी विधिचंद वाले, संत बलबीर सिंह सीचेवाल मेंबर राज्य सभा, महामंडलेश्वर संत कमल किशोर जी सहारनपुर से तथा उनके साथ चंडीगढ़ से संत भी आ रहे हैं। इसी के साथ-साथ DC कपूरथला अमित पांचाल भी मेहमान के तौर पर पहुँच रहे हैं। कैंप का उद्घाटन सुबह 9 बजे होगा और उसके बाद 1 बजे कैंप को आधे घंटे का विश्राम दिया जाएगा। 

इस बैठक में राजेंद्र राजू उप प्रधान ने सम्बोधित करते हुए बताया कि 8 फरवरी को मेडिकल कैंप के साथ-साथ ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित होगा। जिसमें लगभग 200 से अधिक खूनदानी आयंगे। और जो लोग अपनी आंखें दान करना चाहते हैं। उनके फार्म भी भरवाये जाएंगे। 

सरपरस्त अरुण खोसला ने बताया कि निगम कमिश्नर अनुपम कलेर की देखरेख में आयोजित कैंप सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगा। अगर किसी व्यक्ति ने कोई केम्प बारे जानकारी लेनी हो तो वह 89088 90000 पर सम्पर्क कर सकते है। 

इस बैठक में प्रदेश वाइस चेयरमैन मनोज रत्ती, सरपरस्त जोगिन्दर पाल अरोड़ा, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजबीर बावा, आकाश कपूर, पीयूष मनचंदा, हरिश अरोड़ा, जोगिंदर पाल अरोड़ा, तरुण परुथी, गुरप्रीत गोपी, अरुण मरवाहा, गौरव जगी, संदीप गाँधी, तरसेम सिंह, राजिंदर राजा, एस एस मल्ही, रणवीर रावत, राज कुमार, सरबजीत सिंह, तरुण भरद्वाज, दिवांशु अरोड़ा, डॉ जतिंदर भट्टी, सुशील शर्मा, सुनालि गुप्ता, ज्योति खन्ना, रंजूज कौर, चार्मी आर वी, ज्योति सेठी, गुरबिंदर् कौर, संगीता अहलूवालिया, सुनाली गुप्ता, सलोनीका गुप्ता, प्रिंस अरोड़ा, रोहित कुमार आदी मौजूद थे।  

No comments