कपूरथला में एक जमीन के मालिक पर धोखाधड़ी का आरोप, 2 अलग-अलग FIR दर्ज ....
- 4 फुट रास्ता की भी की रजिस्ट्री, एक ही जमीन 2 लोगो को बेचने का आरोप
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में एक जमीन की रजिस्ट्री करते समय 4 फुट के रास्ते को भी रजिस्ट्री में बेच कर दो खरीददारों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। दोनों पीड़ितों के बयान के बाद थाना सिटी में जमीन मालिक के खिलाफ BNS की धाराओं के तहत 2 अलग-अलग FIR दर्ज की गई है। इसकी पुष्टि करते हुए जाँच अधिकारी ASI गुरशरण सिंह ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी अनुसार लीलम देवी पत्नी कमोद ठाकुर वासी फैक्ट्री एरिया तथा रॉबिन मेहतो पुत्र लालचंद वासी मस्जिद चौक मोहब्बत नगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2016 में माता श्री बगलामुखी मंदिर के नजदीक एक जमीन को मालिक दीपक कुमार वासी नजदीक लक्ष्मी नारायण मंदिर, ने साढ़े तीन मरले जमीन की रजिस्ट्री करवाते समय 4 फुट गली का रास्ता छोड़कर 14 फुट फ्रंट की रजिस्ट्री करवानी थी। लेकिन आरोपी दीपक कुमार ने 18 फुट फ्रंट की रजिस्ट्री करवा कर दोनों खरीद दारों के साथ धोखाधड़ी की है।
सिटी थाना पुलिस ने दोनों शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज कर आरोपी दीपक कुमार के खिलाफ दो अलग-अलग FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
No comments