ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली की मंत्रालय में चमका कपूरथला का नाम --- नए कैबिनेट मंत्री आशीष सूद का नाता शेखूपुर से ....

- भाजपा नेता उमेश शारदा ने बताईं कई अहम बातें  

- शारदा से बोले आशीष... मैं पिछों कपूरथला दा ही हां  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

दिल्ली में ‘रेखा’ राज की नई वजारत में कपूरथला का नाम भी चमका है। वजीर बने 58 वर्षीय व्यवसायी आशीष सूद की जड़े कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी रोड ​स्थित गांव शेखूपुर से जुड़ी हैं। बेशक, आशीष सूद का जन्म दिल्ली में हुआ है, लेकिन उनके दादा शेखूपुर में रहा करते थे और उनके पिता का जन्म शेखूपुर में हुआ। यहीं से उन्होंने दिल्ली प्रस्थान किया। गांव शेखूपुर के रहने वाले भाजपा के पूर्व प्रदेश सचिव, पूर्व नगर सुधार ट्रस्ट चेयरमैन और मौजूदा समय में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमेश शारदा से आशीष सूद के बेहद नजदीकी संबंध हैं।

वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश शारदा ने उनके साथ बिताए पलों की बात सांझा करते हुए बताया कि 2014 में जब वह विधानसभा अमृतसर-वेस्ट छेहरटा के प्रभारी थे तो उस समय पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अरुण जेतली के चुनाव कैंपेन के दौरान उनकी पहली बार आशीष सूद से मुलाकात हुई थी। उस समय जब उन्होंने अपना परिचय दिया तो आशीष सूद बोले...शारदा जी...मैं पिछों कपूरथला दा ही हां...। यह सुनते ही वह हैरान हो गए और उनके साथ बातचीत का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि समय का पता ही नहीं चला। फिर वह अमृतसर कैंपेन के बाद पहली बार कपूरथला आए तो वह खुद उनके साथ गांव शेखूपुर में सूदां मोहल्ला में उनका पैतृक घर ढूंढने के लिए भी गए। जहां पर शेखूपुर के श्रीनाथ सूद से मुलाकात कर उनका घर ढूंढा। 

उमेश शारदा ने बताया कि आशीष सूद ने उस समय शेखूपुर ​स्थित माता भद्रकाली मंदिर और श्री सत्यनारायण मंदिर में शीश नवाया। अभी भी उनसे फोन पर बातचीत होती है। 2014 के बाद दूसरी बार आशीष सूद 2016 में कपूरथला उनके घर पर दूसरी बार आए। उन्होंने बताया कि आशीष सूद को अपनी जड़ों से बेहद प्यार है और वह जमीन से जुड़े लोगों के नेता है। अब कैबिनेट मंत्री बनने से वह जनता के हितकारी कार्यों को बखूबी निभाएंगे। उन्होंने बताया कि आशीष सूद के जीतने के बाद उन्होंने फोन पर बधाई दी। उन्होंने इच्छा जाहिर की है कि मंत्री पद ग्रहण करने के लिए बाद माता भद्रकाली मंदिर में नतमस्तक हों।  

No comments