ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने नाकाबंदी कर 3 नशा तस्कर किये काबू , 140 ग्राम हेरोइन बरामद ....

- पुलिस टीम को देख हेरोइन वाला लिफाफा सड़क किनारे फेंका  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला पुलिस ने हाइटेक नाके पर चेकिंग के दौरान कार सवार 3 नशा तस्करो को काबू किया है। जिनके पास से 140 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना ढिलवां में एनडीपीएस एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आरोपियों से नशे की सप्लाई चैन बारे पूछताछ की जा रही है। इसकी पुष्टि SHO मनजीत सिंह ने भी की है।   

SHO मनजीत सिंह ने बताया कि एएसआई गुरदीप सिंह पुलिस टीम के साथ हाइटेक नाके पर मौजूद थे। इस दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी एक आल्टो कार नं. PB-10-BF-1316 सामने से आती दिखाई दी। जिसमें तीन युवक सवार थे। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर उन्हें रुकने का इशारा किया। इस दौरान एक युवक ने वजनदार प्लास्टिक का लिफाफा सड़क किनारे वृक्षों की तरफ फेंक दिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम प्रभजीत सिंह उर्फ प्रभजोत सिंह, नवजोत सिंह उर्फ नव दोनों निवासी गांव गगनोली होशियारपुर व हरजिंदर कुमार निवासी हारटा होशियारपुर बताया।  

जब पुलिस टीम ने उनके द्वारा फेंके गए मोमी लिफाफे के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उक्त लिफाफे में हेरोइन है। जब पुलिस टीम ने उक्त लिफाफे की खोल कर जांच की तो उसमें से 140 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि उनसे और भी कई अहम खुलासे होने की संभावना है।  

No comments