कपूरथला में शीतला माता जी का सोने का बनेगा भवन, एक करोड़ की आएगी लागत .....
- पूजा अर्चना के उपरांत 12 फरवरी से भवन का निर्माण कार्य होगा शुरू,
- बैसाखी तक सोने के भवन में शीतला माता जी की प्रतिमा के दर्शन करेंगे भक्त
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। जिसमे शीतला माता मंदिर में विराजमान महामाई शीतला माँ का भवन जल्द ही सोने का बनाया जा रहा है। भव्य भवन के कार्य का शुभारम्भ 12 फरवरी को शुभ मुहूर्त में जयपुर से आने वाले कारीगरों द्वारा शुरू किया जाएगा। इस बात की जानकारी मंदिर प्रबंधक कमेटी के सदस्यों कमेटी के प्रधान पवन धीर और ने देते हुए बताया कि उक्त भवन के निर्माण के लिए देश विदेश में बैठे माँ के भक्तों द्वारा दिए जाने वाले आर्थिक सहयोग से किया जा रहा है। जिसकी लागत करीब एक करोड़ की होगी।
कमेटी के प्रधान पवन धीर और धार्मिक नेता उमेश शारदा ने बताया कि माँ शीतला जी के ज्योति स्वरूप को कपूरथला आते हुए पूरे 25 वर्ष पूरन होने पर रजत जयंती के उपलक्ष में माँ शीतला जी का भवन सोने का बनाने के लिए फैसला किया है।
प्रबंधक कमेटी के प्रधान पवन धीर व अन्य सदस्यों की उपस्थिति में धार्मिक नेता उमेश शारदा ने बताया कि इस भवन निर्माण का कार्य एक महायज्ञ के अनुरूप है। जिसमें सभी मां के भक्तों द्वारा सहयोग रूप में दी गई धनराशि के रूप में आहुतियां अर्पण करने की अपील की गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस भव्य भवन के निर्माण में लगभग एक करोड रुपए की लागत होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि प्रबंधक कमेटी के सदस्य पिछले कई वर्षों से सोने के भव्य भवन के निर्माण के लिए प्रयास कर रहे हैं। और ज्योति स्वरूप के आगमन को 25 वर्ष पूरन होने के उपलक्ष में सोने का भवन बनाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में महामाई की किरपा से 12 फरवरी को शुभ महूर्त में पूजा अर्चना के बाद निर्माण का शुभारंभ किया जाएगा।
सभी सदस्यों ने यह भी बताया कि महामाई शीतला माता जी के सोने के भवन का प्रतिकारात्मक रूप तैयार किया गया है। जिसको सभी भक्तो ने सराहा हैं। जयपुर से आने वाले शिल्पिओं द्वारा इस भवन के निर्माण में लगभग दो माह का समय लगेगा। भव्य भवन बैसाखी पर्व तक तैयार होने का अनुमान है। भक्त बैसाखी पर्व पर शीतला माता जी की प्रतिमा को सोने के भव्य भवन में दर्शन कर पाएंगे।
इस मौके पर प्रबंधक कमेटी के प्रधान पवन धीर, विजय मरवाहा, विनोद पाल पराशर, दीपक बजाज, पंकज अरोड़ा, रमन शर्मा, नारायण धीर, मुनीश अरोड़ा, ऋषभ भट्टी, सनी धीर, आयुष अरोड़ा, ज्योति सेखरी, अनुपम मरवाहा, शुभम शुक्ला, पंडित सुभाष शुक्ला आदि मौजूद थे।
No comments